BREAKING

Jaunpur News: मतदाता सूची की फीडिंग के लिए डीएम ने किया ब्लॉक का दौरा

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र ने बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों,व शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदाता सूची की ऑनलाइन फीडिंग की जानकारी लेने के लिए औचक पहुंचे। डीएम ने पंचायत निर्वाचक नामावली के अंतर्गत फीडिंग कार्य की समीक्षा भी की और निर्देश दिए कि फीडिंग ससमय पूर्ण कराई जाए।इसके साथ ही उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों , बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण किए जाने के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त बीएलओ वितरण के कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करे।इसके साथ ही  बीएलओ ऐप पर फीडिंग भी कराई जाय।कार्मिकों से नामावली संशोधन, दावे-आपत्तियों के निस्तारण तथा आवश्यक अभिलेखों  की जानकारी प्राप्त किया। सभी को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया में शत-प्रतिशत शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर, कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें