Jaunpur News: मतदाता सूची की फीडिंग के लिए डीएम ने किया ब्लॉक का दौरा
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र ने बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों,व शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदाता सूची की ऑनलाइन फीडिंग की जानकारी लेने के लिए औचक पहुंचे। डीएम ने पंचायत निर्वाचक नामावली के अंतर्गत फीडिंग कार्य की समीक्षा भी की और निर्देश दिए कि फीडिंग ससमय पूर्ण कराई जाए।इसके साथ ही उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों , बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण किए जाने के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त बीएलओ वितरण के कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करे।इसके साथ ही बीएलओ ऐप पर फीडिंग भी कराई जाय।कार्मिकों से नामावली संशोधन, दावे-आपत्तियों के निस्तारण तथा आवश्यक अभिलेखों की जानकारी प्राप्त किया। सभी को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया में शत-प्रतिशत शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर, कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
