Jaunpur News: विकास कार्य में पिछड़े वार्डों को लेकर चेयरमैन ने किया विमर्श
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। विकास कार्य में पिछड़े वार्डों में कार्य कराने के लिए सभासदों के साथ चेयरमैन ने विचार-विमर्श किया। वार्डों में नाली और इंटरलॉकिंग मार्ग बनवाने के लिए सभासदों से जानकारी प्राप्त की। पिछले लगभग 50 वर्षों से पूराजियाई वार्ड के अधिकांश हिस्सों में न तो इंटरलॉकिंग सड़क बनवाई गई है और न ही पक्की नालियों का निर्माण हुआ है। नगर पंचायत की सीमा में आने के बावजूद यह वार्ड अब तक उपेक्षित पड़ा है, जबकि नगर के अन्य वार्डों में पहले से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों पुनः मरम्मत कराई गई है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान ने भारतीय परंपरा की जलाई ज्योति
वार्ड में शीघ्र ही आवश्यक विकास कार्यों की योजना तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारंभ किया जायेंगे। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं और विकास संबंधी सुझाव साझा किए। सभी ने एकजुट होकर नगर को स्वच्छ, व्यवस्थित और आधुनिक बनाने के लिए सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में सुजीत, जुबैर, गरीब अली, डॉ. हस्सान, शेरू, फराज, वीरेंद्र मौर्य, औन मोहम्मद समेत अन्य सभासद उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
