BREAKING

Bhayandar News: राहुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र द्विज वर्मा ने जीता भारत विजेता का अवार्ड

Bhayandar News Rahul International School student Dwij Verma won the Bharat Winner Award

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल स्कूल,मीरारोड में पढ़नेवाले कक्षा 12 के छात्र द्विज वर्मा ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट “EduMate+” के लिए Intel® AI Global Impact Festival 2025 में भारत विजेता का खिताब हासिल किया है। यह एआई-संचालित शैक्षिक टैबलेट न्यूरोडायवर्जेंट शिक्षार्थियों की मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है। द्विज को उनकी उपलब्धि के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और 1000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उनके प्रोजेक्ट पर शोध पत्र प्रकाशित हुआ है और नई तकनीकी के लिए पेटेंट भी दायर किया गया है।  इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए राहुल एजुकेशन के  चेयरमैन  लल्लन तिवारी ने कहा कि कहा कि द्विज जैसे छात्र शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक और सहानुभूति के माध्यम से नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, सह सचिव कृष्णा तिवारी तथा  सीओओ उत्सव तिवारी ने द्विज की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें