BREAKING

Bareilly News: बरेली में 69वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Bareilly News 69th National School Volleyball Championship in Bareilly

खेल भावना के साथ खेलें और जिस उद्देश्य से आप यहां आये हैं उसे पूर्ण करें: गुलाब देवी

खिलाड़ियों का खेल संबंधी किट का किया गया वितरण

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग गुलाब देवी  के मुख्य आतिथ्य में पीएम राजकीय इंटर कॉलेज में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक चलने वाली 69वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर 17 बालक/बालिका) 2025- 2026 का शुभारंभ हुआ इस प्रतियोगिता में कुल 70 टीमों के 840 छात्र/छात्राओं सहित 146 कोच एवं  टीम मैनेजर्स प्रतिभाग करेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर खिलाड़ियों में जोश भरा गया। शुभारम्भ माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पजंलि अर्पित कर किया गया।प्रदेश सरकार में मंत्री  गुलाब देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेलें और जिस उद्देश्य से आप यहां आये हैं, उसे पूरा करते हुये अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जब हम जल से स्नान करते है तो सिर्फ हम कपड़े बदलते हैं परन्तु जब हम मेहनत के पसीने से स्नान करते है। तब हम इतिहास बदलते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा से देश की रक्षा संतों, सती व शूरों ने करी है, आप लोगों को भी इसी प्रकार अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए, निरंतर परिश्रम करते रहे। उन्होंने कहा कि विजय उन्हीं को मिलती जो अनवरत परिश्रम करते रहते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं से कहा कि समय को व्यर्थ ना करें, उचित दिशा में समय का प्रयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चा जब से जन्म लेता है और चलना सीखता है तभी से उसका खेल प्रारम्भ हो जाता है। 

Bareilly News 69th National School Volleyball Championship in Bareilly

चलना- फिरना, अंगुली पकड़ कर चलना, गिरना, उठना और एक दिन विजेता बनना यह खेल का ही प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी निराश मत होना, आशा ही हमारा जीवन है, ना जाने जीवन में हमें कौन-कौन सी चुनौतियों को सामना करना पड़े, हमें घबरना नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में निरंतरता को बनाए रखकर सफलता को प्राप्त करें। इस अवसर पर बरेली के  बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि गिर कर उठना और उठ कर चलना यह क्रम है संसार का, कर्ममवीर पर फर्क नहीं पड़ता किसी जीत या हार का। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलें और यहां से अच्छे संस्कार लेकर जाएं। जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें खेल संबंधी किट का वितरण किया गया। भाजपा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, महापौर डॉ उमेश गौतम, एम एल सी कुंवर महाराज सिंह, विधायक मीरगंज डॉ डीसी वर्मा,  विधायक बिथरीचैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, विधायक नवाबगंज डॉ एमपी आर्य, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली, बदायूं व शाहजहांपुर सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी, कोच व खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें