Jaunpur News: रील न बनाने की खुन्नस में युवक को जमकर पीटा, 3 गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दूसरे की गाड़ी पर खिलौनी वाली दुकान से नकली पिस्टल लेकर रील न बना पाने की खुन्नस में दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं जान से मारने की नियत से उसे जमकर मारा पीटा गया। पीड़ित ने जलालपुर थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि प्रवीण कुमार राय पुत्र अरविंद कुमार राय ग्राम असबरनपुर थाना जलालपुर ने जलालपुर थाने पर तहरीर दी थी कि 2 अक्टूबर को 3 अभियुक्तों के साथ गांव के रहने वाले प्रदुम्न चौहान, हिमांशू चौहान पांचों लोग असबरनपुर दशहरा मेला देखने गये थे। वहां पर एक बाइक खड़ी थी। अभियुक्त शाहिल चौहान खिलौने वाली दुकान से एक खिलौने वाली नकली पिस्टल लेकर उसी बाइक पर बैठकर रील बनवा रहा था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संदिग्ध ड्रोन की सूचना, ड्रोन खिलौना बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
तब तक बाइक स्वामी आकर अभियुक्तों से उतरने को कहकर अपना बाइक ले जाने को कहा। उस समय रील पूरी नहीं हो पाई थी। उसके आने से रील बनाने में अवरोध उत्पन्न होने लगा। इसी से नाराज होकर उसको गाली देते हुये लोहे का पंच पहनकर जान से मारने की नियत से लाठी डंडे व लोहे के पंच से मारना शुरू कर दिये। मिलकर उसका गर्दन दबा दिये, इसके बाद आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गये और उसके घर वाले भी आ गये तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये।
पुलिस गिरफ्तारी के डर से वाराणसी की तरफ भागने के लिये वाहन का इन्तजार कर रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने तुरंत असबरनपुर बाईपास हाइवे पुलिया के पास से शाहिल चौहान, रवि चौहान, अखिलेश चौहान को रविवार की सुबह करीब पौने नौ बजे गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)