Jaunpur News: संदिग्ध ड्रोन की सूचना, ड्रोन खिलौना बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने संदिग्ध ड्रोन की सूचना मिलने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन खिलौना बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं के नेतृत्व में उप निरीक्षक नान्हू यादव व मड़ियाहूं पुलिस टीम क्षेत्र में लगातार एक्टिव है। मड़ियाहूं पुलिस ने बताया कि ग्राम शीतलगंज के पास एक संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लिया। मौके से अभियुक्त प्रियांशू चौरसिया पुत्र महेश चौरसिया निवासी शीतलगंज थाना मड़ियाहूं को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि ड्रोन खिलौना को मुम्बई से 5000 रूपये में खरीदा गया था। ड्रोन को उड़ाने से जनता में भय व्याप्त हो रहा था, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
.jpg)
.jpg)
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)