BREAKING

Jaunpur News: संदिग्ध ड्रोन की सूचना, ड्रोन खिलौना बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

Jaunpur News: संदिग्ध ड्रोन की सूचना, ड्रोन खिलौना बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने संदिग्ध ड्रोन की सूचना मिलने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन खिलौना बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं के नेतृत्व में उप निरीक्षक नान्हू यादव व मड़ियाहूं पुलिस टीम क्षेत्र में लगातार एक्टिव है। मड़ियाहूं पुलिस ने बताया कि ग्राम शीतलगंज के पास एक संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। 

Jaunpur News: संदिग्ध ड्रोन की सूचना, ड्रोन खिलौना बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लिया। मौके से अभियुक्त प्रियांशू चौरसिया पुत्र महेश चौरसिया निवासी शीतलगंज थाना मड़ियाहूं को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि ड्रोन खिलौना को मुम्बई से 5000 रूपये में खरीदा गया था। ड्रोन को उड़ाने से जनता में भय व्याप्त हो रहा था, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें