Jaunpur News: महिला सशक्तिकरण तभी सम्भव जब मिले अवसर और सम्मान: हरिशंकर

महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन पर अभियोजन अधिकारियों ने किया छात्राओं को जागरूक

मिशन शक्ति में लॉ कालेज में हुआ विधिक कार्यशाला

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी विधि महाविद्यालय पीली कोठी में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के 5वें चरण के अंतर्गत “नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन विधिक कार्यशाला” का आयोजन हुआ। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी हरिशंकर सिंह ने करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव जब मिले अवसर और सम्मान।

कार्यक्रम की शुरुआत सहायक अभियोजन अधिकारी श्यामकर त्रिपाठी, दिपेन्द्र कुमार, अमित कुमार तथा उनके सहयोगी प्रदीप श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करक किया। संगोष्ठी में विधि छात्राओं शिमरन, उपासना, शोभना और फातिमा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जबकि मालती सिंह और उनकी टीम ने सरस्वती वंदना गीत ‘नारी शक्ति विधान’ से कार्यक्रम को प्रेरणादायी बनाया।

मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह ने मिशन शक्ति के महत्व पर कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब शक्ति को अवसर और सम्मान दोनों मिले। महिलाएं समाज में जिम्मेदारी, संवेदना और नेतृत्व की प्रतीक हैं। सरकार का उद्देश्य हर नारी को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्यामकर त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए हर स्तर पर अवसर प्रदान कर रही है। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाएं अब समाज में सम्मानित और सशक्त भूमिका निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव-विभोर

सहायक अभियोजन अधिकारी दिपेन्द्र कुमार ने छात्राओं को विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों- 1090 (पावर लाइन), 1098 (चाइल्ड लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 102, 108, 112, 101 और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को इन सेवाओं की जानकारी होना आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम है।कार्यक्रम की अध्यक्षता एल.एल.एम. अंतिम वर्ष की छात्रा हेमा तिवारी एवं संचालन श्रद्धा प्रजापति (एल.एल.एम.) ने किया। मंच संचालन में काजल सिंह (एल.एल.एम. प्रथम वर्ष) और शिवा सिंह (एल.एल.बी. द्वितीय वर्ष) की भूमिका रही।

इस दौरान हेड कांस्टेबल अशोक सिंह, नवीन कुमार और इन्द्रदेव भी उपस्थित रहे। अंत में प्रभारी प्राचार्य प्रो. राजेश सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को न केवल विधिक ज्ञान देते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना भी बढ़ाते हैं।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें