Jaunpur News: बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिये हमें मिलकर करना होगा काम: संतोष
अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर समान अधिकार सामान कार्यक्रम आयोजित
बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के देवनाथपुर गांव में स्थित सम्भल ब्रह्मबाबा मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर क्षेत्र की चर्चित आस्था महिला एवम बाल विकास संस्था द्वारा समान अधिकार सामान अवसर कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों और उनकी शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। चौकी प्रभारी ने आयोजन रैली को हरि झंडी दिखाकर कार्यक्रम स्थल रवाना किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बालिकाओं ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद दुबे व स्वास्थ विभाग से हरिवंश राव ने बालिकाओं को उनके अधिकारों और शिक्षा के महत्व के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को समान अवसर और शिक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। वहीं संस्था के सचिव संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि संस्था निरंतर बालिकाओं के अधिकारों और शिक्षा के लिए काम कर रही है। हमें बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक को जीवंत करने वाली बच्चियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर शिक्षा जगत में दौड़ी शोक की लहर
इस अवसर पर नीरा आर्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सरोज, बराई ग्राम प्रधान चंदा सिंह, सोहनी ग्राम प्रधान गामा प्रसाद मौर्य, सफाईकर्मी अमरनाथ निषाद, दीप नरायन, अनिता, नीरज सोमारु आदि मौजूद रहे।
प्रोग्राम मैनेजर वंदना जी ने कार्यक्रम में आये समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सविता ने किया।


