Jaunpur News: बॉडी बिल्डिंग शो में मो. शमी ने पाया दूसरा स्थान
जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र में छायी खुशीतेजस तेजस टूडे सं.
राकेश शर्मा @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। देवा मेला-2025 के तहत मयूर मोटल रिसोर्ट में आयोजित भव्य बॉडी बिल्डिंग शो में खेतासराय क्षेत्र के शाहापुर गांव के मोहम्मद शमी पुत्र एहसान अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
यूपी के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद मोहम्मद शमी ने अपनी शारीरिक क्षमता, फिटनेस और अनुशासन के दम पर निर्णायकों को प्रभावित किया। आयोजन समिति की ओर से उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि— “यह उपलब्धि मेरे जिम कोच और परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मैं आगे भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन करना चाहता हूं।”


