Jaunpur News: सिंगरामऊ रियासत में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के बीच शस्त्रपूजन

Jaunpur News: Weapon worship ceremony held in Singramau with Vedic chanting and a fire ritual

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विजयादशमी पर शस्त्रपूजन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और यह विजय, शक्ति और सुरक्षा की कामना करने का अनुष्ठान है. यह राजाओं द्वारा युद्ध पर जाने से पहले की जाने वाली एक प्राचीन परंपरा है, तथा पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम की रावण पर जीत और देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय का उत्सव भी है। 

यह भी पढ़ें | Poetry: युगपद

सिंगरामऊ रियासत में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी वैदिक मंत्रों और हवन के बीच शस्त्रपूजन किया गया। गौरी शंकर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुंवर मृगेंद्र सिंह, कुँवरानी सोनाली सिंह, कुंवर व्रजराज सिंह, कुंवर अक्षय कीर्ति सिंह ने उपस्थित रहकर शस्त्रपूजन किया। इस बारे में बात करते हुए  कुंवर जय बाबा ने कहा कि शस्त्रों की पूजा से वीरता, साहस और समर्पण की भावना बढ़ती है।


जौनपुर, अब इंतजार हुआ खत्म हम लेकर आए हैं आपका अपना नया शोरूम | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | कचेहरी रोड, कलक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें