BREAKING

Jaunpur News: चौकी के दिवान का शराब पीते वीडियो वायरल, क्षेत्र में चर्चा तेज

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बड़ेरी चौकी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी पर तैनात एक दिवान को शराब पीने और कटोरे में उड़ेलते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति बोतल से शराब उड़ेलते और स्वयं पीते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बड़ेरी चौकी का दिवान पृथ्वी सिंह है। हालांकि यह करीब 28 सेकंड का वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि अब तक किसी अधिकारी द्वारा नहीं की गई है। वीडियो के प्रसार के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ तेजी से शुरू हो गई हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्वर्ण पदक प्राप्त करके अंशिका ने परिवार का बढ़ाया मान

लोग इसे पुलिस विभाग के अनुशासन और छवि से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं विभागीय स्तर पर फिलहाल कोई आधिकारिक जांच या कार्रवाई शुरू होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल, राष्ट्रीय सहारा इस वायरल वीडियो और इसमें किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता है। वही इस संबंध में नवागत थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि अभी इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी या कार्रवाई नहीं हुई है। सूचना प्राप्त होने पर दी जाएगी। वही बड़ेरी चौकी इंचार्ज ने कहा कि ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। यदि मामला सत्य होगा तो संबंधित जानकारी थाने से ही प्राप्त होगी। इधर, वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस विभाग ने इस मामले पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें