Jaunpur News: पीड़ित ने मुकदमे में दरोगा पर सुलह का दबाव बनाने का लगाया आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के करमही गांव में 13 अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर एक 68 वर्षीय वृद्ध और उसके बेटे को पड़ोसियो ने लोहे के रॉड व लाठी डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में वृद्ध और उसके बेटे का सिर फट गया है। पुलिस ने ऊक्त मामले में सात लोगो के विरुध्द हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
ऊक्त गांव निवासी के जुगल किशोर मिश्र और उनके पड़ोसी उमेश मिश्र में काफी दिनों से पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। 13 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे वृद्ध जुगल किशोर मिश्र अपने बेटे विष्णु सहाय के साथ अपने खेत मे काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
आरोप है कि उसी समय पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर अचानक उमेश मिश्र के घर के घनश्याम, नवीन पांच अन्य सदस्यों के साथ हाथ मे लोहे का रॉड लाठी डंडे लेकर हमला कर दिए। जब तक वृद्ध जुगल किशोर भागते तब तक सभी ने एक साथ वृद्ध जुगल किशोर मिश्र (68 वर्ष) और उसके पुत्र विष्णु सहाय मिश्र (28 वर्ष) को मार पीटकर खेत मे ही लहूलुहान कर दिया। दोनो को उपचार जिला चिकित्सालय ने हुआ।अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वृद्ध जुगल किशोर मिश्र ने शनिवार थाने पर नामजद तहरीर दिया। वही पीड़ित घायल वृद्ध जुगल किशोर मिश्र के पुत्र विष्णु सहाय ने शनिवार शाम को मुकदमा दर्ज होने के बाद और घटना के दूसरे दिन से ही हल्का प्रभारी एसआई उमेश चंद पांडेय पर मुकदमे में सुलह समझौता का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
सीओ सिटी ट्रेनी आई पी एस गोल्डी गुप्ता ने बताया कि उक्त मामले में घायल पक्ष इलाज करवाने के बाद तहरीर दिया गया है। जिसमे हमला करने वाले सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। यदि हल्का प्रभारी द्वारा मामले में किसी पक्ष द्वारा सुलह समझौता के आरोप की बार सही पाई गई विभागीय कार्रवाई की जाएगी।हालांकि थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि पीड़ित ने शनिवार को तहरीर दिया।मैंने मुकदमा लिखवा दिया।हल्का दरोगा जांच के लिए गए थे।दरोगा के विरुद्ध किसी ने मुझसे शिकायत नही किया है।
