Jaunpur News: दियावांनाथ केवलाशंकर महाविद्यालय की छात्राओं का मिले टैबलेट

अनुपम मौर्य @ नया सवेरा 

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दियावांनाथ महादेव परिसर में स्थापित दियावांनाथ केवलाशंकर महाविद्यालय दत्तांव में स्नातक, परास्नातक एवं बीएड के छात्र—छात्राओं को सरकार की डिजिटल शिक्षा योजना के अन्तर्गत टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रम्हदेव मिश्र सदस्य कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी न किया जहां मुख्य अतिथि रेनू चौधरी विकास खण्ड अधिकारी रामनगर व विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन तिवारी प्रबन्ध समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।

इस दौरान छात्र/छात्राओं को टैबलेट प्रदान किये गये जिसको पाते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अतिथि रेनू चौधरी ने कहा कि सरकार की यह योजना विद्यार्थियों को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य प्राप्त करने में अहम भूमिका निभायेगी। टैबलेट से छात्र—छात्राएं अध्ययन में शैक्षिक गुणवत्ता प्राप्त करेंगे। महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक तिवारी ने कहा कि टैबलेट वितरण योजना मुख्पमंत्री जी की दूरदर्शी सोच है। छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए हाथ में दीपक के समान है जिससे छात्र—छात्राएं अपने जीवन में शैक्षणिक प्रगति कर शिखर पर पहुंचेंगे।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डा. विनीता तिवारी ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा ओंकारनाथ मिश्र, रत्नेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें