Jaunpur News: चरणबद्ध तरीके से लाइन सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा: अधिशासी अभियन्ता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर क्षेत्र के 64 मोहल्लों/स्थानों पर कुल 165 जर्जर पोलों को बदलना/वेल्डिंग कराकर सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया। 305 खुले पड़े डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स को कवर कराया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत 179 पोल पर प्लास्टिक कवर लगाने का कार्य कराया गया तथा 14 स्थानों पर टूटे प्लिन्थ को सही कराया गया जिससे आगामी पर्वों पर सुरक्षा के साथ सुचारू विद्युत आपूर्ति भी की जा सके। यह जानकारी देते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर ने बताया कि आगामी माहों में भी चरणबद्ध तरीके से लाइन सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जायेगा।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
