BREAKING

Jaunpur News: मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया चोरी का फोन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को आनापुर तिराहे से शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि 3 अक्टूबर 2025 को शशिकांत गुप्ता निवासी भकुरा ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपी को दोपहर करीब 2 बजे तिराहे से एक युवक को पकड़ा गया। पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मंगल गौतम 21 वर्ष पुत्र रामदुलार गौतम, निवासी अतरही थाना सरायख्वाजा बताया है जिसके पास से चोरी किया गया रियलमी मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आलू बीज की विक्रय दरे निर्धारित

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें