Jaunpur News: शिव धनुष टूटते ही लगे श्रीराम के जयकारे
परशुराम -लक्ष्मण का अदभुत मंचन देख दर्शक हुए रोमांचित
माधोपट्टी गांव की रामलीला में हुआ सीता स्वयंवर का मंचन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत माधोपट्टी गांव में आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में गुरुवार को सीता स्वयंवर व परशुराम -लक्ष्मण संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया ।रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने राम,लक्ष्मण सीता जी की आरती उतार कर किया। गुरुवार की रात रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर में जब राजागण धनुष हिला न सके तो राजा जनक के मन मे बेटी विवाह को लेकर चिंता व्याप्त हो गयी।हताश होकर उहोंने कहा कि तजहु आस नजी निज गृह जाहू ,लिखा न विधि वैदेही वहि बाहु। इस प्रकार उनके हताशा भरे वाक्य को सुनकर जहाँ लक्ष्मण का क्षत्रिय पुरुषार्थ जागृत हो उठा, वहीं पर विश्वामित्र ने राम को संकेत कर जनक का संताप दूर करने को कहा।इस पर रानी जब श्री राम को धनुष शाला की ओर बढते देखती है तो वे राजा से बालक को रोकने का आग्रह करती है।मगर ज्ञानी विदेह राज को विश्वामित्र के निणर्य पर अटल विश्वास था। इसलिए वे चुप रहते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आलू बीज की विक्रय दरे निर्धारित
अन्त में राम शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने के लिए डोरी खीचते हैं तभी धनुष टूट जाता हैं। धनुष टूटते ही राजा का प्रण पूरा होता है। और राम के गले मे सीता वरमाला डालकर वरण करती हैं।इस दौरान राम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमय हो जाता हैं।फिर लक्ष्मण व परशुराम के संवाद देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। राम का अभिनय सनकी सिंह,लछमण राणा प्रताप सिंह, सीता अनुराग सिंह ,जनक सागर सिंह, परशुराम राहुल सिंह,रामण ध्यांचन्द्र सिंह, दुष्ट राजा कृष्णकांत सिंह, साधु राजा पिंटू सिंह व बाणासुर प्रवीण सिंह ने किया।रामलीला का संचालन भासपा नेता राहुल सिंह सोलंकी ने किया इस मौक़े पर प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह नत्थूमास्टर, कोषाध्यक्ष सागर सिंह, डारेक्टर राहुल सिंह सोलंकी महामंत्री बनवीर सिंह,प्रचार मंत्री के.डी. सिंह, प्रवण सिंह कल्लू,जितेंद्र सिंह डब्लू, अभिलाष सिंह पंकज, रमाशंकर सिंह सिंटू,अशोक सिंह बाबा,लालू सिंह ,एवं ध्यानचंद सिंह उपस्थित रहे।


