BREAKING

Jaunpur News: श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने परिवार के दो सदस्यों का किया स्वागत

जैकी व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष बनाये गये तो राहुल को प्रजापति समाज ने बनाया जिलाध्यक्ष

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) के सदस्यों को उनके क्षेत्रों में दी गयी ​महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर महासमिति परिवार ने एक कार्यक्रम करके उन्हें बधाई दिया। साथ ही जोरदार स्वागत करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बता दें कि महासमिति के विशिष्ट सदस्य जयकृष्ण साहू जैकी को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही महासमिति के उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति को उनके समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

इसी को लेकर महासमिति के नवचयनित अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों ने जैकी साहू के ओलन्दगंज स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उन्हें बधाई दिया। साथ ही जहां बुकें भेंट किया गया, वहीं माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया।

नगर अध्यक्ष जैकी साहू का स्वागत करने वालों में संरक्षक रामजी जायसवाल, अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव संतोष यादव, शिवा वर्मा, गौरव सेठ, वैभव वर्मा, अमन अग्रहरि, रोहन जायसवाल, दिलीप जायसवाल, मुकेश सोनी, शुधांशू विश्वकर्मा, सत्यम प्रजापति, राजा अग्रहरि, श्रेयश जायसवाल, प्रशांत कुकरेजा आदि उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन विकास अग्रहरि ने किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी पीसीएस की परीक्षा

इसी क्रम में प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष बनाये गये राहुल प्रजापति के रोडवेज स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचकर महासमिति ने जोरदार स्वागत किया। उक्त अवसर पर संरक्षक रामजी जायसवाल, निवर्तमान अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, वर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, गौरव सेठ, केतन गुप्ता, दीपक अग्रहरि, वैभव वर्मा, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, शिवा गुप्ता, दिलीप जायसवाल, राकेश वर्मा, आशीष निषाद, सत्यम प्रजापति, सतीश निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें