Jaunpur News: 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी पीसीएस की परीक्षा
टीडी कॉलेज में कक्ष निरीक्षकों का हुआ दो स्तरीय प्रशिक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 जनपद जौनपुर में 12 अक्टूबर 2025 को 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होना है। आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के नेतृत्व में 34 परीक्षा केंद्रों पर तैनात 50 प्रतिशत आंतरिक कक्ष निरीक्षक एवं 50 प्रतिशत बाह्य कक्ष निरीक्षकों का जनपद में दो स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में हुआ। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार पूर्वक 1517 कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मान्यवर कांशीराम साहब ने फुले,शाहू,पेरियार और बाबासाहब के मिशन को आगे बढ़ाया जो अब PDA के रूप में आपके साथ है: राकेश मौर्य
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा उक्त प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए समस्त कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा सुचारू ढंग से संचालित करने में आयोग के निर्देशानुसार दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से 11:30 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि समर्थ पोर्टल पर विकसित भारत तथा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्पना को साकार करने हेतु 12 सेक्टर और 03 थीम पर सभी से सुझाव मांगे जा रहे हैं। आप सभी अपने-अपने सुझाव अवश्य दें तथा सभी जनपदवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने में जनपद को शीर्ष पर ले जाने में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा नियुक्त समन्वयक पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय एवं राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)