Jaunpur News: गौकशी के वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राकेश शर्मा @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस टीम ने गौ हत्या के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर टिकरीकलां अस्पताल के पास से रविवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चुन्नू पुत्र स्व. नगीना निवासी नदौली, थाना खेतासराय के रूप में हुई है। चुन्नू पर थाना खेतासराय में गौ हत्या निवारण अधिनियम एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित था। पुलिस के अनुसार उक्त मुकदमे में कुल चार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे, जिनमें से तीन को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। चुन्नू की गिरफ्तारी के साथ ही मामले का पूर्ण अनावरण कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसओ प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कपिल देव, अशोक कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र गिरी, मोहम्मद अंसारी व दिवाकर यादव शामिल रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें