BREAKING

Varanasi News: पद्म भूषण छन्नूलाल मिश्रा ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व में दी पहचान: बृजेश सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान व्यक्ति जिनके नाम से शास्त्रीय संगीत की पहचान हुई ऐसे पंडित छन्नू लाल मिश्रा को उनके निवास स्थान सिंगरा पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि पंडित छन्नू लाल मिश्रा का जाना देश के लिए अपूर्ण क्षति है। आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही दर्द विदारक और कष्टदायक दुखद घड़ी है। इस परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर शक्ति दे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समर्थ पोर्टल पर अपना अमूल्य सुझाव देने की जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपील

पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने आजीवन शास्त्रीय संगीत को पूरे विश्व में जीवित रखा। शास्त्रीय संगीत को बुलंदियों पर पहुंचाया, इन्हीं की देन रही कि आज पूरे विश्व में शास्त्रीय संगीत से लोग प्रेम करते हैं और शास्त्रीय संगीत को बड़े-बड़े रंगमंचों पर प्रदर्शित करते हैं। इस मौके पर हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले प्रशंसक तथा पूर्वांचल कोने-कोने से लोग उनके आवास के बाहर मौजूद रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें