Bareilly News: बॉलीबॉल टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में विद्या वर्ल्ड स्कूल के छात्र प्रथम
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल स्मारक ट्रॉफी बॉलीबॉल प्रतियोगिता टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में विद्या वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने पहुंचकर टूर्नामेंट में विनर एवं रनर टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें | LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ सेधनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
वैभव नगर डेंटल कॉलेज के पास स्थित स्कूल में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल का कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज के चेयरमेन रवि अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर का स्वागत अभिनंदन किया। स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल स्मारक ट्रॉफी की तीन दिवसीय प्रतियोगिता मैं बरेली मंडल के 102 कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विद्या वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ कॉलेज के चेयरमेन रवि अग्रवाल एवं अमरीश कठेरिया, अशोक ठाकुर, कॉलेज के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ बरेली मंडल के कॉलेज के प्रतिभागी उपस्थित रहे।


