Jaunpur News: रोटरी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ उद्घाटन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल की गई। गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मशाला प्रांगण श्री मां शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर में निःशुल्क रोटरी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। यह आयोजन दशहरा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर किया गया जहां तमाम गणमान्य नागरिकों, रोटरी क्लब के सदस्य, स्थानीय महिलाओं की उपस्थित रहीं।
उद्घाटन समारोह पर श्री यादव ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि यह केन्द्र सिर्फ सिलाई सिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की ओर एक क्रांतिकारी कदम है।। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये रोटरी क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धताओं की जानकारी दिया। साथ ही बताया कि पति की मृत्यु के पश्चात आजीविका चलाने के लिये एक महिला को "मां शारदा लेडीज टेलरिंग एंड बुटीक" संचालन हेतु सौंपा गया है। वह इस परियोजना की पहली प्रशिक्षित होंगी और इसी के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगी।
क्लब अध्यक्ष श्याम वर्मा ने अंगवस्त्रम पहनाकर बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट के मंडलाध्यक्ष द्वारा प्राप्त अनुदान से यह योजना मूर्त रूप ले सकी है। सभी रोटेरियन सदस्यों की सर्वसम्मति से यह प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। रविकान्त जायसवाल एवं आरएन सिंह ने स्मृति चिन्ह दिया। इस मौके पर वर्तमान अध्यक्ष विवेक सेठी एवं सचिव डॉ बृजेश कनौजिया के साथ कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सभी सम्मानित सदस्य डॉ अजय पाण्डेय, आर्टिटेक्ट ज्योति सिंह, संजय जासवाल, संदीप सेठ, मिथलेश अग्रहरी उपस्थित रहे।
पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि निःशुल्क रोटरी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का मूल उद्देश्य है- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का हुनर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। अंत में क्लब के सचिव शिवांशु श्रीवास्तव (2024-25) ने सभी आगंतुकों, सहयोगी संस्थाओं और भागीदार महिलाओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही यह भी कहा कि रोटरी क्लब का यह प्रयास आने वाले समय में एक मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में सामने आयेगा और अन्य जिलों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगा।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)