Jaunpur News: डीएम ने की पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने बैंकों के स्तर पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जितने भी लंबित आवेदन है, उसे अतिशीघ्र निस्तारण करायें। उन्होंने वेंडरों से कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये संबंधित को निस्तारण के लिये निर्देश दिये। उन्होंने आगे कहा कि 12 अक्टूबर को पुनः बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जायेगी। पीएम सूर्य घर शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में है, इसमें लापरवाही न की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट, उपजिलाधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


