BREAKING

Jaunpur News: गांधी-शास्त्री जयंती पर पत्रकारों ने किया माल्यार्पण, विचार-विमर्श और वृक्षारोपण

Jaunpur News: गांधी-शास्त्री जयंती पर पत्रकारों ने किया माल्यार्पण, विचार-विमर्श और वृक्षारोपण
नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित एम एच कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में  राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जौनपुर इकाई ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई। परिषद के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू के नेतृत्व में गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पदाधिकारियों ने गांधीवादी सिद्धांत अहिंसा, सत्याग्रह और स्वदेशी साथ ही शास्त्री जी के सादगी, ईमानदारी और "जय जवान, जय किसान" के नारे पर विचार-विमर्श किया।

Jaunpur News: गांधी-शास्त्री जयंती पर पत्रकारों ने किया माल्यार्पण, विचार-विमर्श और वृक्षारोपण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। गांधी जी ने आम आदमी की आवाज को बुलंद किया, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और देशभक्ति की मिसाल पेश की। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में समानता, न्याय और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना होगा। जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधीवादी व शास्त्रीवादी मूल्यों पर चलते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इज़हार हुसैन, शिवेंद्र प्रताप सिंह काजू, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव अनवर हुसैन, जिला सचिव मो. हारून सुजीत वर्मा विधिक सलाहकार अमित तिवारी आईटी सेल प्रभारी मो. अल्ताफ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बापू के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का करें प्रयास

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें