Jaunpur News: आईजीआरएस निस्तारण में रुचि न लेने वाले अधिकारियों को दिया गया स्पष्टीकरण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आईजीआरएस के सन्दर्भों के निस्तारण में पर्याप्त व्यक्तिगत रूचि न लेने,  निस्तारित किये गये सन्दर्भों पर उच्चाधिकारियों द्वारा आवेदकों से निस्तारण के सम्बन्ध में असंतुष्ठ फीडबैक में लगातार वृद्धि तथा आई० जी०आर० एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का मनमाने तरीके से एवं सरसरी तौर पर निस्तारण आख्या अपलोड होने के कारण प्रदेश स्तर पर निर्गत होने वाली जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इससे स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निस्तारण में अपेक्षित व्यक्तिगत रूचि नहीं ली जा रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवा महोत्सव से पूरे पूर्वांचल में जौनपुर का नाम हुआ रोशन: चेयरमैन

जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी मडियाहूँ, शाहगंज, बदलापुर, केराकत उप निदेशक, कृषि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जौनपुर, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पुरुष, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप खण्ड अधिकारी, बदलापुर, उप खण्ड अधिकारी, केराकत, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें