BREAKING

Jaunpur News: धरती के भगवान स्वरूप होते हैं चिकित्सक : लकी यादव

शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा होनी चाहिए मुफ्त : लालबहादुर

मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज पेसारा में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ा रोगियों का हुजूम

अब्दुल हक अंसारी  @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा कि चिकित्सक धरती के भगवान स्वरूप होते हैं और नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाना कार्य निश्चित ही काबिले तारीफ है। मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज पेसारा में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि पढ़ाई, दवाई मुफ्त होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर आ रही हैं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

उन्होंने बड़े दावे के साथ कहा कि मेरी सपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं व शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य हुआ है। वह किसी भी सरकार में नहीं हुआ। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि संस्थान चेयरमैन डा. सुमन यादव ने ग्रामीणांचल में इतना बड़ा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर बड़ा ही पुनीत कार्य किया है। इस अवसर पर सपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश अहीर, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,  प्रो. आशा राम यादव, पांचू राम पीजी कालेज आरा के प्राचार्य कन्हैया, मेजर मिथिलेश  यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन एमपी यादव पूर्व रजिस्ट्रार आयुक्त ने किया। आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम में शामिल डा. नेहा श्रीवास्तव, डा. अजय कुमार यादव, शमीमा, डा. जगदेव त्रिपाठी, डा. नागेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर में 29वां दीक्षान्त समारोह, 06 अक्टूबर को
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें