BREAKING

Jaunpur News: सबसे बड़ी सेवा होती है नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाना : डॉ. शैलेंद्र

शुभ कान्हा जी संस्थान में आयोजित शिविर में हुआ 874 रोगियों का परीक्षण

अब्दुल हक अंसारी  @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाना समाज की सबसे बड़ी सेवा होती है। शुभ कान्हा जी संस्थान खंडहर डगरा में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर  कार्यक्रम को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने कहा कि शुभ कान्हा जी संस्थान ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित करके बहुत बड़ा पुनीत कार्य किया है, जो बहुत ही सराहनीय है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर आ रही हैं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

कार्यक्रम संयोजक प्रबंधक डॉ. पूनम यादव ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित कर आभार प्रकट किया। शिविर में आरजे शंकरा हास्पिटल वाराणसी के   सदस्यीय दल के डा. रंजीत सिंह पाल, डा. गणेश, डा. एमपी यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ जौनपुर, डा. अजय पटेल, डा. विनोद कुमार यादव, डा. मंगल यादव, डा. राकेश यादव, डा. ऋषि यादव, डा. उत्तम यादव आदि चिकित्सकों का योगदान उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर योगेन्द्र यादव, मानिक राज यादव, शिव प्रताप श्रीवास्तव, देवमणी यादव, कमलेश यादव, अर्चना यादव, रेनू यादव एवं मन्नू यादव आदि उपस्थित रहे।

वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर में 29वां दीक्षान्त समारोह, 06 अक्टूबर को
विज्ञापन


जौनपुर, अब इंतजार हुआ खत्म हम लेकर आए हैं आपका अपना नया शोरूम | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | कचेहरी रोड, कलक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें