BREAKING

Jaunpur News: दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो, ट्रक में जा टकराई

तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। रविवार सुबह रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पास नेशनल हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के समीप श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, ट्रक से जा टकराई। हादसे में बोलेरो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग की इलाज के दौरान मौत हो गई। तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भदोही जिला अस्पताल रेफर  कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु विंध्याचल धाम से दर्शन कर अंबेडकर नगर लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे विंध्याचल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छठ पर्व पर सफाईकर्मी नदारत, स्वयं सेवकों ने की सफाई

 सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो की सड़क किनारे हटाया गया ।पुलिस में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां पर घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को भदोही रेफर कर दिया गया।

 घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिसकी पहचान आलोक वर्मा 38 वर्ष, उनकी पत्नी गुड़िया देवी वर्मा 32 वर्ष और वृद्धा फूला देवी 70 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं घायल अभिराट  वर्मा 16 वर्ष को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जबकि दो अन्य महिलाएं जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं ।जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष रामपुर विनोद कुमार ने बताया कि हादसे में बोलेरो सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई। तथा घायलों में पति-पत्नी की मौत हो गई है। बाकी का इलाज चल रहा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें