Jaunpur News: छठ पर्व पर सफाईकर्मी नदारत, स्वयं सेवकों ने की सफाई
नया सवेरा नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। छठ पूजा के महान पर्व पर एक तरफ प्रदेश सरकार जलाशयों ,नदियों,तालाबों के घाटों पर साफ सफाई करने का संबंधित विभागों को विशेष निर्देश दे रखा है वहीं सफाई के निमित्त सफाईकर्मी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। गोमती नदी के किनारे घाट पर छठ पूजा के महत्व को देखते हुए चंदवक सेवा संस्थान के स्वयं सेवकों ने साफ सफाई कर पूजा स्थल योग्य बनाया ।
छठ पूजा के महान पर्व पर आसपास के गांव की महिला पुरूष चंदवक गोमती नदी घाट पर कई वर्षों से पूजा अर्चना करते हैं। बाढ़ की वजह से घाट पर गंदगी फैली हुई थी वहीं जल निकासी के लिए बनी नाली भी जाम हो गई थी ।पर्व के मद्देनजर सरकार पूजा स्थलों के आसपास सफाई करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया है। गोमती घाट पर सफाई के लिए सफाईकर्मी नजर नहीं आया। पर्व को देखते हुए चंदवक सेवा संस्थान के स्वयं सेवक सक्रिय हुए और दर्जनों की संख्या में जुटकर घाट व जाम नाली की विधिवत सफाई की। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश सेठ ने बताया कि समाजसेवा के कार्यों में सदस्य सक्रियता के साथ सहयोग करते हैं। स्वयं सेवक एक सप्ताह से सफाई के कार्य में लगे थे। सफाई कर पूजा योग्य स्थल बना दिया गया है। सफाई कार्य में वीरेंद्र जोशी,बंटी वर्मा,लव कुमार सिंह, श्रवण यादव,अभिषेक यादव,गोलू यादव, केडी सोनकर, राहुल जायसवाल, आदित्य मौर्य,इमलाक अंसारी मोनू ,जैद अंसारी ,आसिफ अली सहित अन्य लोग थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

