Jaunpur News: बास्केटबॉल होम टूर्नामेंट कल से, तैयारी पूरी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 21 नवंबर से टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में होगी। प्रतियोगिता को लेकर जिला बास्केटबाल संघ की रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए सचिव लाल बहादुर पाल ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी। इसमें जनपद की 21 टीमें प्रतिभाग करेंगी।इस मौके पर खिलाड़ियों को किट भी वितरित किया गया। 

सचिव ने बताया कि पूर्व खिलाड़ी स्व. प्रमोद सिंह, मोहम्मद शाहिद, सौरभ सिंह की स्मृति में चार दिवसीय आयोजन हो रहा है। इसमें वरिष्ठ खिलाड़ियों के अलावा युवा व बालिकाओं को भी अवसर दिया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन  अतिथि ओलिंपिक मेडलिस्ट व अर्जुना अवार्डी ललित उपाध्याय, पूर्व सांसद केपी सिंह, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ व जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पाणिनी सिंह करेंगे। अध्यक्षता टीडी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रो. राम आसरे सिंह करेंगे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रंगोली स्पर्धा में सैकड़ों छात्रों ने लिया हिस्सा

समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह होंगे।तीसरे दिन का खेल मोहम्मद हसन कालेज के मैदान पर प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान व प्राधानाचार्य नासिर खान के निर्देशन में  होगा। इसके अलावा बास्केटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी चारों दिन मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। बैठक का संचालन कर रहे अनिकेत सिंह व वरिष्ठ खिलाड़ी अभिषेक सिंह रिक्की ने आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रतिभाग करे वाले खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया। बैठक में वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह मामा, रहमतुल्ला, चंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह सुक्खू, वेद प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, डा. सत्य प्रकाश सिंह, डा. राजेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह बाबी, अबलू दुबे आदि मौजूद रहे।


GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें