Jaunpur News: गोली मारने से सम्बंधित प्रकाश मे आये 06 अभियुक्त गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, प्रतिमा वर्मा महोदया के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मीरगंज श्री विनोद कुमार अंचल मय पुलिस टीम के द्वारा दिनांक-11.10.2025 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-133/25 धारा -115(2)/352/351(2)/109/61(2) BNS में नामजद अभियुक्तगण 1.आकाश चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान 2.सुजीत चौहान पुत्र नायब लाल चौहान 3.रामउजागीर चौहान पुत्र स्व0 दशमत निवासीगण मोलनापुर थाना मीरगंज जौनपुर को समय 19.50 बजे गिरफ्तार किया गया पकड़े गये अभि0 के बयानो के आधार पर धारा 249/ 3(5) BNS की बढोत्तरी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 4. ज्ञान सिंह 5.सूर्यप्रताप सिंह पुत्रगण सितलाबक्श सिंह निवासी ग्राम वीरकाजी थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज 6. सचेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम वीरकाजी थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खराब बूम को ठीक कराने में डेढ़ घण्टे प्रभावित रहा आवागमन
![]() |
विज्ञापन |