Jaunpur News: खराब बूम को ठीक कराने में डेढ़ घण्टे प्रभावित रहा आवागमन

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय रेलवे क्रासिंग के बूम की खराबी के चलते डेढ़ घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा।दोनो तरफ के वाहनों को काफी परेशानी हुई। ज्ञात हो ऊक्त रेलवे क्रासिंग से हजारों की संख्या में लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है।इसमें सैकड़ो की संख्या में ट्रक बस भी रहते है।ऊक्त क्रासिंग का एक बूम टेक्निकल कारणों से पिछले चार पांच दिनों से काफी दिक्कत दे रहा था।क्रासिंग बन्द होने के बाद जब उसे गेटमैन जब बूम उठाने के लिए बटन दबाते है तो एक बूम उठ जाता था और दूसरा बूम नही उठता था। उसे उठवाना पड़ता था।रविवार को उसी को ठीक कराने के लिए डेढ़ घण्टे तक क्रासिंग बन्द रही। हालांकि इस दौरान बाइक, तथा छोटे चार पहिया वाहन पश्चिमी क्रासिंग से निकल गए। परन्तु बड़े वाहनों की कतार लगी रही।जो कि बूम बनने के बाद चालू हुई।इस बारे में स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि ऊक्त बूम के चलते रोज समस्या आ रही थी।उसे ठीक करवाया गया।रविवार होने के चलते वाहनों का दबाव कम था।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें