विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामदेवपुर गांव के सामने शनिवार शाम एक सड़क हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हरिहरपुर गांव की निवासी मीरा पांडेय (45) अपने बेटे साहिल (20) के साथ बाइक से अपने मायके आजमगढ़ जा रही थी, उसी दौरान हादसा हुआ। चंदवक थाना पार करने के बाद पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साहिल बाइक समेत दूर जा गिरा, जबकि उसकी मां मीरा पांडेय सड़क पर गिर पड़ीं और स्कार्पियो की पहिया उनके पेट पर से गुजर गई। घटना के बाद स्कार्पियो सवार ने घायलों को इंसानियत दिखाते हुए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज शुरू होते ही वह मौके से फरार हो गया। डॉक्टरों के अनुसार मीरा पांडेय की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 5 दिवसीय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव का हुआ शुभारम्भ
 |
| Ad |