Jaunpur News: स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए दीए का विधायक ने किया अवलोकन
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। कस्बा स्थित सहयोग प्रेरणा महिला ग्राम संगठन कार्यालय पर जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने मिल्की स्वयं सहायता समूह महिमापुर की महिलाओं द्वारा दिपावली के मद्देनजर बनाए जा रहे दिए का अवलोकन किया। दिया को देखते ही विधायक ने कहा कि इन दियों की खूबसूरती ने विदेशों को भी अपनी तरफ आकर्षित किया है और अपनी अलग पहचान बनाया है। यह बड़े गर्व की बात है विधायक ने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरूप 2500 रुपया प्रदान किया और कहा कि महिलाओं को आगे जाने के लिए समूह अध्यक्ष जफरून एजाज का यह प्रयास तारीफे काबिल है समूह अध्यक्ष जफरून एजाज ने बताया कि दिया की मिट्टी से लेकर सजावट तक खुद स्वयं सहायता समूह की महिलाए ही करती है। विधायक को सम्मान स्वरूप दीया भी प्रदान किया गया । उक्त अवसर पर इंदुबाला, सुषमा विश्वकर्मा चांदतारा, नज़बून, एजाज अहमद, मक्खन यादव,उमेश यादव, डा बंशराज आनन्द, बुधराम के आलावा बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)