BREAKING

Jaunpur News: प्रभारी मंत्री ने कोर कमेटी के साथ की बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा की अध्यक्षता एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, मड़ियाहॅू डा0 आरके पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या और जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अजय सिंह की उपस्थिति में कोर कमेटी की बैठक हुई।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रामपुर खुर्द में करेंट से भैंस की हुई मौत

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने जनपद के विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में मनिहा पावर हाउस को अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक अवशेष कार्य पूर्ण करते हुए क्रियाशील किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी एक बकायेदार विद्युत उपभोक्ता की वजह से पूरे मोहल्ले की बिजली नहीं काटी जानी चाहिए, इस तरह की शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निचले स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों चाहे वह विद्युत विभाग हो या अन्य विभाग, उसका त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद में ट्रांसफार्मरों के क्षमता वृद्धि, जर्जर तार, स्मार्ट मीटर, बिजली आपूर्ति, त्रुटि रहित बिलिंग के समस्याओं में सुधार करने सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड मंडल प्रथम रमेश चंद्र, द्वितीय रामदास सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें