BREAKING

Jaunpur News: रामपुर खुर्द में करेंट से भैंस की हुई मौत

विभागीय लापरवाही पर ग्रामीणों का आक्रोश

अरविन्द यादव @ नया सवेरा 

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव में शनिवार को करंट से हुई एक भैंस की मौत ने न केवल एक गरीब परिवार को संकट में डाल दिया, बल्कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर खुर्द गांव निवासी अचरजू यादव की भैंस दरवाजे पर बंधी थी। अचानक वह रस्सी तोड़कर खेत की ओर भागी और किनारे खड़े विद्युत पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मेला देखकर लौटी किशोरी घर से लापता, परिजन परेशान

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पोल में कई दिनों से करंट उतर रहा था। शिकायतें विभागीय कर्मचारियों तक पहुंचाई गई थीं लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने विभाग को इस मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह सीधी लापरवाही का नतीजा है। हादसे के बाद ग्रामीणों का कहना था कि यदि समय रहते खंभे को दुरुस्त कर दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता। गांव के लोग अब बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस बीच ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही गांव में लगे सभी जर्जर व करंट उतरने वाले पोलों को तत्काल सुधार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में कई जगह पोल और तारों से करंट उतरता है लेकिन विभाग गंभीरता से नहीं लेता। यह लापरवाही कभी भी किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

जौनपुर, अब इंतजार हुआ खत्म हम लेकर आए हैं आपका अपना नया शोरूम | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | कचेहरी रोड, कलक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें