Jaunpur News: जाति प्रमाण पत्रों के निस्तारण को लेकर हुई बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति जाति प्रमाण पत्रों के प्रकरण के निस्तारण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित तहसीलदार को निर्देशित किया कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार अनुपालन करते हुए प्रकरण का निस्तारण यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से अपील किया कि विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने हेतु अपने सकारात्मक सुझाव समर्थ पोर्टल पर अवश्य दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)