BREAKING

Jaunpur News: बदलापुर महोत्सव को लेकर हुई बैठक

खेल, सांस्कृतिक एवं कृषि गतिविधियों की तैयारियों पर जोर

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में बदलापुर महोत्सव के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर में हुई। बैठक में विधायक ने बताया कि इस वर्ष बदलापुर महोत्सव में खेल स्पर्धा का भी विशेष आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएँ, जिससे प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके।

विधायक ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि महोत्सव में अपने अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए, जहाँ लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जाए तथा उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उन्हे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों की छात्राएँ, और स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल किट की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भजन गायिका कुसुमलता की गीतों पर झूमे लोग

उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से सामूहिक विवाह के संबंध में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिये गये कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की जाएँ तथा सत्यापन भी ससमय कर लिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान विभिन्न विभागों से अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों, समूह की महिलाओं को सम्मानित, श्रमिकों को चेक वितरण आदि भी किया जाएगा।

महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्निशमन संबंधी प्रबंधों के लिए भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। विधायक ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, जिससे बदलापुर महोत्सव को सफल, आकर्षक और यादगार बनाया जा सके। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह महोत्सव हमारे समाज, धर्म, संस्कृति, परिवेश के विभिन्न आयामों को एक स्थान पर लाकर प्रदर्शित करने का काम करता है। गत वर्षों की भांति इस बार भी महोत्सव का सफल आयोजन होगा। इस महोत्सव के दौरान सामूहिक विवाह कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इसमें सभी अधिकारी मनोयोग से कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि बदलापुर महोत्सव अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक सरोकारों के लिए जाना जाता है। इस वर्ष दिव्य और भव्य तरीके से बदलापुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बायोमेट्रिक विधि से वर वधू का सत्यापन किया जाएगा। स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा, उन्होंने विधायक जी को आश्वस्त कराया कि सभी अधिकारीगण समन्वय करते हुए बदलापुर महोत्सव के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग करेंगे।इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने हेतु समर्थ पोर्टल पर सकारात्मक सुझाव देने की सभी से अपील भी की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीएफओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें