Jaunpur News: धनतेरस पर खिल उठा बाजार, जमकर हुई खरीदारी
भगवान कुबेर व धनवंतरी की विधि-विधान से हुई पूजा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। धन त्रयोदशी पर बाजारों में खूब रौनक रही। मंहगाई के बावजूद लोगों ने सोने चांदी बर्तन इत्यादि की जमकर खरीदारी की। नगर सहित तहसील के बाजारों में खूब चहल पहल रही। आकर्षक ढंग से सजे बाजार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स कपड़ा सराफा मिठाई पटाखों बर्तनों और सजावट के सामानों का जनपद में करोड़ों का व्यापार हुआ। धनतेरस और दीपावली को लेकर जनपद के सभी इलाकों के बाजार आज सुबह से ही सज गए थे। इलेक्ट्रॉनिक सामान कपड़े ज्वेलरी की खरीदारी आधी रात तक होती रही। त्योहार के मौके पर तरह-तरह के ऑफर भी लोगों को खूब लुभाए।
यह भी पढ़ें | छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 19 अक्टूबर 2025 -अंधकार से प्रकाश,अहंकार से विनम्रता और नरक से मुक्ति का आध्यात्मिक पर्व
दुकानदारों द्वारा खरीदारों को उपहार भी दिये गये। ओलन्दगंज चहारसू कोतवाली के साथ सभी बाजारों में सराफा दुकानों में शोरूम के शोकेस में चमकते जेवर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे। चांदी के गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ सिक्कों की भी जबरदस्त बिक्री हुई। बर्तनों की दुकानों पर दोपहर से ही ग्राहकों की जो भीड़ जुटी वह शाम होते-होते बढ़ती ही चली गई। शाम को यूं लगा जैसे पूरा शहर ही सड़क पर उतर आया हो। हर बाजार और हर दुकान में जबरदस्त भीड़ देखी गई। मान्यता के अनुसार मिट्टी के दिये वह झाड़ू की भी खरीदारी की। लोगों ने जरूरत के मुताबिक सोना-चांदी स्कूटी टीवी-वाशिंग मशीन बर्तन फर्नीचर आदि की खरीददारी की। सैकड़ों दो और चार पहिया वाहन भी बिके। मनपसंद कारों की लोगों ने बुकिंग भी कराई। इसके साथ ही शुभचिंतकों को मोबाइल के जरिए बधाई संदेश भी भेजा। शाम को शुभ मुहूर्त में भगवान कुबेर व धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई।




,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)