Jaunpur News: धनतेरस पर गहना कोठी के तीनों प्रतिष्ठानों पर जमकर हुई खरीदारी
दुल्हन की तरह सजाए गए थे दोनों शोरूम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के कोतवाली, सद्भावना पुल और कचहरी के शोरूम पर धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी व हीरे की जमकर ग्राहकों ने खरीदारी की। इसके अलावा शुभ के लिए लोग चांदी के सिक्के भी खरीदते नजर आए। आभूषण लेने वाले ग्राहकों को खरीदारी में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर कर्मचारी और प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विनीत सेठ, विशाल सेठ और विपिन सेठ लगातार नजर रखे हुए थे। इधर, सद्भावना स्थित शोरूम पर विवेक सेठ मोनू व प्रतिष्ठान के कर्मचारी भी ग्राहकों को उनकी पसंद का आभूषण दिखाते रहे और पसंद कराते रहे। धनतेरस के अवसर पर आभूषणों की खरीदारी के साथ-साथ चांदी के लक्ष्मी, गणेश व पुराने चांदी के सिक्के की भी मांग खूब रही। धनतेरस को देखते हुए सुबह से ही दोनों पुराने और कचहरी के नए शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया था और शोरूम में महंगे और सस्ते के साथ हर तरह के आभूषण सजाए गए थे, जिसे कोई भी ग्राहक अपने पसंद के मुताबिक खरीदारी कर सके।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: धनतेरस पर खिल उठा बाजार, जमकर हुई खरीदारी
![]() | |
|





