BREAKING

Jaunpur News: धनतेरस पर गहना कोठी के तीनों प्रतिष्ठानों पर जमकर हुई खरीदारी

दुल्हन की तरह सजाए गए थे दोनों शोरूम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के कोतवाली, सद्भावना पुल और कचहरी के शोरूम पर धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी व हीरे की जमकर ग्राहकों ने खरीदारी की। इसके अलावा शुभ के लिए लोग चांदी के सिक्के भी खरीदते नजर आए। आभूषण लेने वाले ग्राहकों को खरीदारी में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर कर्मचारी और प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विनीत सेठ, विशाल सेठ और विपिन सेठ लगातार नजर रखे हुए थे। इधर, सद्भावना स्थित शोरूम पर विवेक सेठ मोनू व प्रतिष्ठान के कर्मचारी भी ग्राहकों को उनकी पसंद का आभूषण दिखाते रहे और पसंद कराते रहे। धनतेरस के अवसर पर आभूषणों की खरीदारी के साथ-साथ चांदी के लक्ष्मी, गणेश व पुराने चांदी के सिक्के की भी मांग खूब रही। धनतेरस को देखते हुए सुबह से ही दोनों पुराने और कचहरी के नए शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया था और शोरूम में महंगे और सस्ते के साथ हर तरह के आभूषण सजाए गए थे, जिसे कोई भी ग्राहक अपने पसंद के मुताबिक खरीदारी कर सके।






GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें