BREAKING

Jaunpur News: 'मैनेजमेंट गुरू' अनिल यादव डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

डोभी, जौनपुर। आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कोपा पतरही के चेयरमैन 'मैनेजमेंट गुरु' अनिल यादव को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की है। सोमवार को विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित 29वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में उन्हें इस उपाधि से नवाजा गया।

डॉ. अनिल यादव ने परास्नातक की उपाधि लखनऊ विश्वविद्यालय से एमबीए में प्रथम श्रेणी में प्राप्त की थी। मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा की ओर अपना कदम बढ़ाते हुए उन्होंने वर्ष 2019 में डॉo अभय मालवीय असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के निर्देशन में "उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास में 12वीं पंचवर्षीय योजना का योगदान: गाजीपुर जनपद के विशेष संदर्भ में" विषय पर अपना शोध कार्य प्रारंभ किया। उनके कुशल निर्देशन व अपने अथक प्रयास से जून 2024 में वाह्य विषय विशेषज्ञ डॉo वीके ओझा की उपस्थिति में उन्होंने अपना शोध प्रबंध मौखिकी के लिए  प्रस्तुत किया।

19 अप्रैल 2025 को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभागार में वाह्य विषय विशेषज्ञ प्रो. डॉ. सृजन अनंत वाणिज्य विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज एवं शोध निर्देशक डॉ. अभय मालवीय की उपस्थिति में मैनेजमैन गुरु का शोध मौखिकी का कार्य पूर्ण हुआ। अंततः 6 अक्टूबर 2025 पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों से मैनेजमेंट गुरु को शोध उपाधि प्रदान की गई।

बता दें कि डॉ. अनिल यादव को यूंही मैनेजमेंट गुरु नहीं कहा जाता। उन्होंने पूर्वांचल में उच्च शिक्षा की कई संस्थाओं का निर्माण कर हजारों छात्र-छात्राओं की जिंदगी संवारने के साथ खुद को उच्च शिक्षित किया है। अपने कुशल प्रबंधन एवं नई सोच से अपडेट होते हुए समाज में प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में जो सराहनीय योगदान किया है, उसके कारण लोग उन्हें आधुनिक मालवीय की भी उपाधि देते हैं। डॉ. अनिल यादव को यह उपाधि प्राप्त होने पर शुभचिंतकों ने बधाई दी। वहीं आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन परिवार ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें