Jaunpur News: सौ रूपये का विवाद बना मौत का कारण, परिवार में मचा कोहराम
पुलिस मुकदमा दर्ज कर नामजद को किया गया गिरफ्तार
मृतक छोटे भाई की पत्नी को दे रहा था गालियां: सीओ
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत पसेवां (देवकली) गॉंव में सोमवार की बीती रात लगभग नौ बजे हुई मारपीट में अरविंद चौहान 40 वर्ष नामक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिवार समेत ग्रामीणों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना होते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले के जांच पड़ताल में जुट गई। गांव में तनाव को देखते हुए रात को भी पुलिस कर्मी को लगा दिया गया।
मृतक की भाभी का आरोप है कि अरविंद चौहान घर पर था। इसी दौरान गांव का मुकेश कुमार घर में घुस जान से मारने की बात करने लगा। कारण पूछा गया तो सौ रुपया चोरी का आरोप लगा रहा है। कहासुनी हो ही रही थी कि मुकेश ने अरविंद चौहान को पास रखे तख्त पर लिटाकर लात—घूसों से मारने लगा। बीच-बचाव करने के कुछ ही समय बाद अरविंद लम्बी-लम्बी सांसें लेने लगा। गंभीर हालत देख उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अरविंद की मौत हो गई।
बता दें कि मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई। मृतक पेड़ काटने का कार्य करता था। 3 माह पूर्व पेड़ काटते हुए हादसा हुआ जिसमें उसका एक पैर फैक्चर हो गया था। मृतक के दो पुत्र अर्जुन 12 वर्ष, कृष्ण कुमार 8 वर्ष और एक पुत्री अमृता 9 वर्ष है। मृतक के परिजनों का करुण क्रंदन सुन मौजूद लोगों की आंखे नम हो गईं।
इस मामले के संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत रजक ने बताया कि मृतक अरविंद चौहान अपने छोटे भाई की पत्नी को गालियां दे रहा था। इसी बीच गॉंव के ही मुकेश कुमार द्वारा मृतक को मारा—पीटा गया जिसके उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी बच्चों के साथ पिछले दो वर्षों से पंजाब में रहती है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सवारी भरकर ले जा रहे ई-रिक्शा को पिकप ने मारी टक्कर
![]() |
| विज्ञापन |
.jpg)
