Jaunpur News: अवैध पिस्टल से युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में बीती रात युवक ने अवैध पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने असलहा को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार शिशिर पाठक गांव के बच्चों के साथ शुक्रवार की रात रामलीला के रिहर्सल स्थल पर गया था। रात्रि करीब साढ़े नौ बजे के बाद शिशिर मोबाइल पर बात करते हुए रिहर्सल स्थल से करीब 50 मीटर दूर कुर्सी पर बैठ गया। थोड़ी देर बाद तेज आवाज सुन लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ दिखा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विकसित राष्ट्र बनाने में कृषकों की भूमिका अहम: एमएलसी
सीने के नीचे लगी गोली देख मौजूद लोग शिशिर के घर पर सूचना दी। स्वजन आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रात्रि में थानाध्यक्ष ने ट्रामा सेंटर पहुंच घटना की जानकारी ली। एसओ विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आज सुबह घटनास्थल पर पहुंच झाड़ी में फेंका गया अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है। घर पर मिली डायरी में मृतक ने सुसाइड नोट में अपने से जुड़े लोगों को परेशान न करने की बात लिखी है। उसने लिखा है कि मैंने एक इंसान को तकलीफ दिया हूं। शिशिर ने पत्र में अपनी मां से आत्महत्या के लिए माफी भी मांगी है।