Jaunpur News: दुस्साहस: दो युवक बाइक पर बैठ कर रहे है अंधाधुंध फायरिंग
वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। चंदवक-गाजीपुर मार्ग पर दो युवक बाइक पर बैठ हाथों में पिस्टल लेकर बेखौफ होकर ऊपर की तरह कई राउंड फायरिंग कर रहे है और पीछे बाइक से चल रहा युवक वीडियो बना रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है,वायरल वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया के एक्स पर" चंदवक -गाजीपुर मार्ग के न्यू फैमिली फैंसी शॉप के पास का वीडियो" बताकर पोस्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रन फॉर यूनिटी अंतर्गत 31 अक्टूबर को निकाली जाएगी पदयात्रा एकता मार्च
वीडियो पोस्ट होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया,जौनपुर पुलिस ने चंदवक थानाध्यक्ष को जांच व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। अब चंदवक पुलिस ऐसे अराजक तत्वों को कब चिन्हित कर कार्रवाई करती है देखना दिलचस्प होगा हालांकि हमारा अखबार ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वही बदमाशों ने फायरिंग किस उद्देश्य से की,पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।


