BREAKING

Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का नीम के पेड़ से लटकता मिला शव

Jaunpur News: Dead body of a young woman found hanging from a neem tree under suspicious circumstances

मृतका अपने भाई के साथ घर पर थी अकेली,सुबह से थी गायब

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम नरहन चकरारेत ढाबे में बुद्धवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे कि अचानक उनकी निगाह नीम के पेड़ पर लटकती हुई युवती के शव पर पड़ी,शव को देखते ही पैरो तले से जमीन खिसक गई।देखते ही देखते घटना आग की तरह गांव में फैल गई।शव की पहचान रेशमा चौहान पुत्री रामनाथ चौहान 16 वर्ष के रूप में हुई है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडे, काँस्टेबल मिथिलेश राजभर, रवि सिंह ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।
मृतिका कक्षा 9 की थी छात्रा,भाई बहनों में सबसे थी छोटी 

सरदार चौहान को सुबह छः बजे रेशमा की मृत्यु की सूचना मिली, आनन फानन में मौके पर पहुंच चीख पुकार करने लगा।सरदार चौहान ने बताया कि मां बड़ी बहन करिश्मा को लेकर मायके गई हुई थीं।घर में हम और रेशमा थे,अचानक रेशमा सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकल गई और शाम तक घर पर नहीं आयी तो आस पास लगभग दस बजे तक काफी खोजबीन करने के बाद मां को फोन पर रेशमा के गायब होने की सूचना दी।और आज सुबह रेशमा के शव मिलने की सूचना मिली।बता दे कि मृतिका के पिता रामनाथ चौहान मुंबई में रहकर परिवार का भरण पोषण करते है और मृतिका भाई - बहनों में सबसे छोटी थी और कस्बा में स्थित शिव मूर्ति कालेज में कक्षा 9 वी की छात्र थी,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी स्थिति: सीओ 

घटना की सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने पीड़ित परिजनों से मिल पूछताछ की,तत्पश्चात शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। इस बाबत उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें