Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का नीम के पेड़ से लटकता मिला शव
मृतका अपने भाई के साथ घर पर थी अकेली,सुबह से थी गायब
नया सवेरा नेटवर्क
सरदार चौहान को सुबह छः बजे रेशमा की मृत्यु की सूचना मिली, आनन फानन में मौके पर पहुंच चीख पुकार करने लगा।सरदार चौहान ने बताया कि मां बड़ी बहन करिश्मा को लेकर मायके गई हुई थीं।घर में हम और रेशमा थे,अचानक रेशमा सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकल गई और शाम तक घर पर नहीं आयी तो आस पास लगभग दस बजे तक काफी खोजबीन करने के बाद मां को फोन पर रेशमा के गायब होने की सूचना दी।और आज सुबह रेशमा के शव मिलने की सूचना मिली।बता दे कि मृतिका के पिता रामनाथ चौहान मुंबई में रहकर परिवार का भरण पोषण करते है और मृतिका भाई - बहनों में सबसे छोटी थी और कस्बा में स्थित शिव मूर्ति कालेज में कक्षा 9 वी की छात्र थी,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी स्थिति: सीओ
घटना की सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने पीड़ित परिजनों से मिल पूछताछ की,तत्पश्चात शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। इस बाबत उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


