BREAKING

Jaunpur News: सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 36 दिव्यांगजन को वितरित की गई ट्राई साइकिल

प्रदर्शनी का राज्यमंत्री, सांसद राज्यसभा ने फीता काटकर किया उद्घाटन

महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के संकल्प को किया जा रहा है पूरा

स्वच्छता, स्वास्थ्य, ग्राम स्वराज की स्थापना, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन प्रतिबद्ध

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित “सेवा पखवाड़ा अभियान” के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित ट्राईसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया।  मुख्य अतिथि  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के कर कमलों द्वारा कुल 36 ट्राईसाइकिल का वितरण जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती दिव्या शुक्ला सहित अन्य की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री, सांसद राज्यसभा, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ट्राइसाइकिल को रवाना किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधिगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाई गई खादी वस्त्र प्रदर्शनी तथा एनआरएलएम विभाग अंतर्गत लगाए गए स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। जनप्रतिनिधिगण ने सभी से खादी के वस्त्र को खरीदने की अपील की।

इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर तथा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित किया गया है। खादी वस्त्र की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया है। महात्मा गांधी जी का कथन था कि समाज के सबसे पिछले पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी अग्रिम पंक्ति पर लाकर उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। इसी क्रम में आज दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित जा रहा है। 

लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था और कहा था कि जब तक हमारे किसान समृद्धशाली नहीं होंगे, देश खुशहाल नहीं होगा। आज किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, मृदा परीक्षण, किसानों को जैविक खेती के लिए बढ़ावा, सब्सिडी इत्यादि उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। यही हमारे महापुरुषों के लिए सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सांसद राज्यसभा ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा, महात्मा गांधी जी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हमें सीख दी है कि हर समस्या का समाधान युद्ध नहीं होता, शांति से भी बड़ी से बड़ी समस्या हल की जा सकती है। आज हमे शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ रहना चाहिए, उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि आज ही के दिन इस धरती की गोद में दो महापुरुषों ने जन्म लिया था, जिन्होंने हमें सादा जीवन, उच्च विचार, स्वच्छता, सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया, आज उनकी जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं। उनके विचारों, दर्शन को हमें आत्मसात करना चाहिए तथा अपने जीवन में उसका अनुकरण करना चाहिए। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। 

राज्य मंत्री, सांसद राज्यसभा, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी सहित अन्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारी घनश्याम, वरिष्ठ सहायक, तथा राहुल राजभर एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित स्वैच्छिक संस्था से नसीम अख्तर, प्रमोद कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें