Jaunpur News: शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, शहीद दुर्गेश पार्क का हुआ उद्घाटन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर।  पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में एक गरिमामयी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान वीरगति को प्राप्त शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह की स्मृति में निर्मित “शहीद दुर्गेश पार्क” का उद्घाटन शहीद मुख्य आरक्षी के माता-पिता उर्मिला सिंह एवं दीनानाथ सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद दुर्गेश सिंह के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं बलिदान को नमन करते हुए कहा गया कि उनके द्वारा प्रदर्शित वीरता एवं समर्पण पुलिस परिवार के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

शहीद मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह का बलिदान


दिनांक 17 मई 2025 को थाना चन्दवक क्षेत्र में गो-तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक चन्दवक की टीम खुज्झी मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन में सवार पशु-तस्करों द्वारा पुलिस टीम को कुचलने के उद्देश्य से वाहन को तेज गति से दौड़ा दिया गया, जिससे मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर बीएचयू, वाराणसी भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के उपरांत पुलिस की टीमों ने त्वरित घेराबंदी कर अभियुक्तों का पीछा किया। इस दौरान अभियुक्तों ने थाना चन्दवक क्षेत्रांतर्गत ग्राम सतमेसरा के बगीचे में छिपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में तीनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए। इनमें से एक अभियुक्त सलमान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह ने कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर असाधारण साहस एवं बलिदान का परिचय दिया और सच्चे अर्थों में “शहीद” कहलाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षकगण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, जनपद के पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण तथा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शहीदों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: दीपोत्सव कार्यक्रम में बांटे गए उपहार व प्रसाद

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें