Jaunpur News: श्रीराम लीला समिति का 75वां भव्य दशहरा मेला सम्पन्न
चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। ऐतिहासिक श्रीराम लीला समिति सबरहद का आयोजन भव्य ढंग से सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित मेले में आये राम भक्तों का आभार प्रदर्शन विनोद श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। 6 दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में भगवान श्रीराम की लीलाओं का सजीव मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के चरित्रों को बड़े ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। दशहरा मेले में अपार जनसमुदाय उमड़ी रही। मेले में बच्चों के लिए झूले, खाने-पीने के स्टॉल और धार्मिक सामग्री की दुकानों ने उत्सव के माहौल को और भी खास बना दिया।
मेले का मुख्य आकर्षण विशालकाय रावण का पुतला रहा। रावण वध रामलीला मैदान श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो उठा। रावण के पुतले के साथ आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने रात को रोशन कर दिया। श्रीराम लीला समिति के पदाधिकारी ने बताया कि यह आयोजन वर्ष 1950 से निरंतर परंपरा के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य समाज में धर्म, सत्य और सदाचार के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। ग्रामवासियों और युवाओं के सहयोग से इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से सफल रहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लाल चुनरी, पीला गेंदा, सफेद कमल, लाल गुलाब से हुआ मां शीतला का भव्य श्रृंगार
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, महामंत्री संतोष श्रीवास्तव, लीला प्रमुख कमला प्रसाद, प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, सुमित यादव, रामराज मौर्या, श्याम राज सुधांशु श्रीवास्तव, राजेश मौर्या , पारितोष श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अजय मौर्या आदि मौजूद रहे।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)