BREAKING

Jaunpur News: रावण का वध होते ही जय श्रीराम के लगे जयघोष

तरूण चौबे @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहरियाव ग्रामसभा में आदर्श रामलीला धर्ममंडल समिति मोहरियाव के तत्वावधान में रामलीला के विश्राम दिवस का शुभारंभ विश्वभर नाथ दुबे, मणिशंकर यादव, मुलायम यादव, अरविंद सरोज द्वारा शुरू किया गया। वहीं साथ में उपस्थित पूर्व प्रधान लालजी यादव एवं गुरु प्रसाद तिवारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान मणिशंकर यादव ने कहा कि आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति के संस्थापक स्वत्र रामजीत तिवारी को बार-बार नमन करते हैं जिन्होंने हम सभी को आदर्श रामलीला धर्ममंडल समिति को धरोहर के रूप में प्रदान किया। उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमारे पूरे क्षेत्र के लोग और सभी पदाधिकारी पात्र भाव में लगे हुए हैं। मैं सबका धन्यवाद देता हूं जो रामलीला समिति को प्रतिवर्ष पूरी मेहनत, लगन, कर्तव्य, निष्ठा के साथ लगे रहते हैं।

रामलीला के अन्तिम दिवस पर लक्ष्मण शक्ति, अंगद—रावण संवाद, रावण वध का मंचन किया गया जिसमें लक्ष्मण शक्ति लगते ही भगवान श्रीराम के विलाप सुनते ही लोगों के आंखों में आंसू छलक पड़े। वहीं अंगद रावण संवाद का भी मंचन किया गया जिसमें सभी लोगों ने अंगद के पांव को हिलाना चाहा लेकिन कोई हिला नहीं सका, फिर अंत में रावण जब पैर पकड़ने चलता है तो अंदर अपने पैर को हटा लेते हैं और बोलते हैं। अगर पैर ही पकड़ना है। प्रभु श्रीराम का पकड़िये जिसके हम दूत बनकर आए हैं। अंत में मेघनाथ भी युद्ध में मारा जाता है। कुंभकरण जैसे योद्धाओं का पराजित हो जाने के बाद रावण खुद युद्ध करने के लिए पहुंचता है। अंत में भगवान श्री रामचंद्र के हाथों से उसका भी उद्धार होता है। जैसे ही रावण का वध हुआ। वैसे ही जय श्रीराम के जयकारे से पूरा पंडाल भक्ति में हो गया।

यह भी पढ़ें | Bhayandar News: मीरारोड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें