BREAKING

Jaunpur News: शाहगंज में चूड़ी मेले की धूम, उमड़ी हजारों की भीड़

चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के ऐतिहासिक चूड़ी मेले में इस बार खासा उत्साह देखने को मिला। नवरात्र पर आयोजित होने वाले इस परम्परागत मेले में दूर-दराज़ से आए दुकानदारों और खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। रंग-बिरंगी चूड़ियों की दुकानों से लेकर झूले, खिलौने, मिठाइयों और देशी व्यंजनों की स्टॉलों ने मेले में रौनक बढ़ा दी। महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।

यह भी पढ़ें | Bhayandar News: मीरारोड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। पुलिस बल के साथ महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी। नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का मन मोहा। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। शाहगंज का यह मेला सिर्फ व्यापार ही नहीं, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गया है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें